Gidhaur.com - सोनो | 9 अगस्त से 14 अगस्त तक जमुई जिला ऑटो चालक संघ की ओर से मनाये जा रहे क्रांति सप्ताह को लेकर संघ को मजबुत करने के लिए जिलाध्यक्ष नकुल सिंह, सचिव भरत मंडल तथा कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह प्रचार वाहन के साथ गुरुवार को सोनो पहुंचे। जहां पर प्रचार के माध्यम से संगठन को मजबुत करने के लिए सदस्यता ग्रहण एवं जागरुकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान सैंकड़ों टेम्पो चालकों को सदस्यता ग्रहण कराया गया। इस दौरान बताया गया कि टेम्पो चालक गरीब , मजदूर व पिछड़े तबके से आते हैं और इनके अधिकार पर राज्य सरकार, जिला प्रशासन , भ्रष्टाचारी, बिचौलियों तथा दलाल व दबंगों का कब्जा है जिससे निजात दिलाने के लिए जमुई जिला ऑटो चालक संघ के द्वारा टेम्पो चालकों को अपना अधिकार दिलाने को लेकर संगठन को मजबूत किया जा रहा है।
संघ के प्रमुख मांगों में आटो रिक्शा स्टैंड शुल्क को खत्म करना, स्थाई आटो स्टैंड का निर्माण, साक्षरता के आधार पर ड्राईविंग लाइसेंस जारी करना, सभी ऑटो चालकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाना, भूमिहीन चालकों को पांच डिसमिल जमीन देना, जिला कोष से वर्दी उपलब्ध कराना, परमिट निर्गत कराना, कार्यालय की स्थापना, बढ़ाया गया टैक्स को वापस लेना, यात्री भाड़े का निर्धारण जिला प्रशासन के द्वारा किया जाना, वरिष्ठ चालकों को तीन हजार रुपए प्रति माह पेंशन दिया जाना, तथा गरीब चालकों को कम ब्याज पर आटो वाहन मुहैया कराना शामिल है। इस मौके पर बिपीन पांडेय, दीपक कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 09/08/2017, गुरुवार
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 09/08/2017, गुरुवार