Gidhaur.com - गंगरा | गुरुवार को गंगरा स्थित बाबा कोकिलचंद मंदिर के पास की सड़क पर पुआल से लदा बैलगाड़ी कीचड़ में फंस जाने की वजह से पलट गया। मंदिर के पास के चबूतरे पर बैठे ग्रामीणों ने दौड़कर गाड़ी के नीचे दबे बैल को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में गाड़ीवान को हलकी चोटें आई हैं। बैलगाड़ी के पलट जाने से कुछ पुआल कीचड़ में गन्दा हो गया। बाद में स्थानीय ग्रामीण चुन चुन कुमार, वासुकी सिंह, संतोष सिंह, मदन पांडेय, सुधीर सिंह, अजय सिंह, मनोज सिंह आदि के सहयोग से सभी पुआल को वासुकी सिंह के मकान में सुरक्षित रखा गया। पूछे जाने पर जानकारी मिली कि झाझा के एक व्यक्ति गंगरा से पुआल खरीदकर बैलगाड़ी द्वारा झाझा लेकर जा रहे थे। जिस दौरान बाबा कोकिलचंद मंदिर के पास कच्ची सड़क पर बैलगाड़ी कीचड़ में फंस गए और यह दुर्घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई है।
(सुशान्त साईं सुन्दरम्)
(सुशान्त साईं सुन्दरम्)
gidhaur.com | 10/08/2017, गुरुवार