पटना : बिहार आभूषण प्रदर्शनी का आयोजन 28 से 30 अगस्त तक पटना में - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 8 अगस्त 2017

पटना : बिहार आभूषण प्रदर्शनी का आयोजन 28 से 30 अगस्त तक पटना में

Gidhaur.com  - पटना    | स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (SSVASS) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती किरण वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (SSVASS) राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है। यह संस्था सोनार जातियों के स्वर्ण कारीगरों तथा दबे-कुचले लोगों की मदद कर समाज की मुख्यधारा में लाने की दिशा में प्रयासरत है। जबकि लगभग इसी नाम से SSVASS इंटरप्राइजेज एक निजी इवेंट मैनेजमेंट की कंपनी है जो पिछले तीन वर्षों से पटना में आभूषणों की प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है। SSVASS इंटरप्राइजेज से कंपनी को जो भी आय होता है उसका कुछ हिस्सा स्वर्णकारों के कल्याण हेतु कंपनी स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (SSVASS) को दान देती है। 

प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि SSVASS इंटरप्राइजेज और स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (SSVASS) दोनों ही अलग-अलग हैं और दोनों के ही कार्यकलाप भी अलग-अलग हैं। पटना में बिहार ज्वेलरी, शिल्पकारी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (SSVASS) के सदस्यों की सहमति से वर्ष 2014 से पटना में आभूषणों की प्रदर्शनी लगाने की शुरुआत की गई। जिससे स्वर्ण व्यवसाय को बढ़ावा भी मिला और दूसरे प्रदेशों में बिहार का मान-सम्मान भी बढ़ा। इस प्रकार के आयोजनों से एक बड़ी उपलब्धि यह हुई की अन्य राज्यों से भी स्वर्ण व आभूषण व्यवसायी पटना आकर अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आतुर रहते हैं। 

विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती किरण वर्मा ने बताया कि विगत वर्षों में आयोजित हुए आभूषण प्रदर्शनी में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सहित केंद्रीय मंत्रीगण भी हिस्सा लेकर इसकी प्रशंसा कर चुके हैं। स्वर्णाभूषणों का देश में  ही बड़े पैमाने पर निर्माण एवं व्यवसाय किया जाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने जैसा है। 

उन्होंने बताया की कुछ लोग जो पूर्व में संस्था के सदस्य हुआ करते थे, अपनी निजी स्वार्थपूर्ति के लिए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती किरण वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष सह आभूषण प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक अरुण कुमार वर्मा को धमकी देकर एवं उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर पुरे देशभर से आने वाले व्यापारियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं, जिसकी सुचना थाने में भी दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार भर में संस्था के सभी जिलाध्यक्ष एवं 99% सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती किरण वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा के साथ अपनी आस्था एवं एकजुटता के लिए संकल्पित हैं। 

इस विषय को लेकर स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (SSVASS) की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे संस्था के प्रदेश महासचिव विक्रमादित्य प्रसाद, राजेशनाथ प्रसाद, पटना जिलाध्यक्ष सुभाष खत्री, नवादा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, नालंदा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार, जहानाबाद जिलाध्यक्ष गोपाल वर्मा, रोहतास जिलाध्यक्ष सुनील शरद, सारण जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, कैमूर जिलाध्यक्ष राजू सोनी सहित 25 जिलाध्यक्षों ने हिस्सा लिया एवं पदाधिकारी द्वय में निष्ठापूर्वक अपनी आस्था व्यक्त की।

अवगत कराते चलें की आगामी 28 से 30 अगस्त तक पटना में बिहार आभूषण प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्य सहित देशभर के स्वर्ण आभूषण व्यवसायी अपने आभूषणों की प्रदर्शनी करेंगे। 

(अनूप नारायण)
पटना     |     08/08/2017, मंगलवार 
www.gidhaur.com

Post Top Ad -