जमुई : राजदरबार को मिला नया इंटीरियर लुक, लीजिये लजीज व्यंजनों का मजा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 24 जुलाई 2017

जमुई : राजदरबार को मिला नया इंटीरियर लुक, लीजिये लजीज व्यंजनों का मजा

जमुई के सुप्रसिद्ध राजदरबार फैमिली रेस्टुरेंट के इंटीरियर को नया लुक दिया गया है। इसकी जानकारी शुक्रवार को रेस्टुरेंट के मालिक श्री राजेश कुमार सिन्हा ने अपने फेसबुक पर तस्वीरें जारी कर दी। ज्ञात हो की जमुई जिले का यह पहला और आधुनिक फैमिली रेस्टुरेंट है जहाँ शुद्ध एवं जायकेदार व्यंजनों का लुत्फ़ आप अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं।
रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें

अपने शुरुआती दिनों से ही यह रेस्टुरेंट जिलाभर के लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। आम और ख़ास नामचीन हस्तियों का यहाँ आना लगा रहता है। सांसद, विधायक सहित जिला मुख्यालय आने वाले लोग अपनी तृष्णा यहाँ आकर ही शांत करते हैं। साफ़-सफाई एवं शुद्धता का यहाँ विशेष ध्यान रखा जाता है।  साथ ही सभी कर्मचारी विनम्र एवं मृदुभाषी भी हैं। विभिन्न स्वादिष्ट वेज-नॉनवेज आइटम, स्नैक्स, इंडियन डिश आदि यहाँ ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है। इंटीरियर का नया डिज़ाइन और नए प्रकार के लइटिंग्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। किसी दिन आप भी अपने परिवार और मित्रों के साथ यहाँ के लजीज व्यंजनों का आनंद लीजिये। 
रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें

(प्रभात कुमार)
gidhaur.com        |        24/07/2017, सोमवार 

रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें
Click : Mobile @ Low Price

Post Top Ad -