पटना के कंकड़बाग में अवस्थित डॉ. प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेंटर में भारत सरकार से मान्यता प्राप्त स्किल सेंटर की शुरुआत की गई। इसके बारे में डॉ. सहजानंद सिंह, चयनित प्रेसिडेंट, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बिहार ने बताया कि भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन, ब्लड कलेक्टर (फ्लेबोटोमिस्ट) और हिस्टो टेक्नीशियन की कोर्स की शुरुआत इस संस्था मे होने से बिहार के मेडिकल क्षेत्र में एक साकारात्मक दूरगामी प्रभाव पडेगा। यहाँ उच्च कोटि की तकनीकी दक्षता इन विषयों में प्रदान की जाएगी। यहां एक साल में हिस्टो टेक्नीशियन और मेडिकल लैब टेक्नीशियन और चार महीने में ब्लड कलेक्टर (फ्लेबोटोमिस्ट) के कोर्स द्वारा बिहार के युवाओं को देश-विदेश में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वर्तमान में बिहार के मेडिकल क्षेत्र में प्रशिक्षित कर्मियों की भारी कमी है इसकी भरपाई इन कोर्सो के संचालन द्वारा होगा। इस अवसर पर डॉ. प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एवं रिसर्च सेंटर संस्था की प्रिंसिपल डॉ. रूपम ने बताया कि बिहार में हिस्टो टेक्नीशियन और ब्लड कलेक्टर (फ्लेबोटोमिस्ट) का कोर्स नहीं चल रहा था। इससे इन क्षेत्रों में युवाओं को नया अवसर मिलेगा और मेडिकल लैब टेक्नीशियन का कोर्स जो पहले दो साल में पूरा होता था अब इस स्किल सेंटर में कौशल विकास मंत्रालय द्वारा अब एक साल में पूरा कराया जाएगा। इन कोर्सो में वैसे छात्र जो 10+2 साइंस से किए हो एडमिशन ले सकते हैं दिव्यांग के लिए विशेष छूट की भी व्यवस्था है। इस पूरे कोर्स का निरीक्षण और परीक्षा हेल्थ सेक्टर स्किल कौंसिल, भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। यह बिहार में अपने तरह का पहला प्रशिक्षण केंद्र है जहां प्रशिक्षण के बाद पहला मेडिकल जाॅब मेला लगाया जाएगा और रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. मनोज कुमार और अन्य गणमान्य चिकित्सक भी उपस्थित थे।
(अनूप नारायण)
पटना | 19/07/2017, बुधवार