
Click : Mobile @ Low Price
हाल ही में हुए बारिश के दौरान सड़क पर बने गड्ढों पर पानी और दुर्घटना ने कब्जा कर रखा है। यूं तो दिन-प्रतिदिन केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का दंभ भरती है। हमारे राज्य सरकार द्वारा भी जिला मुख्यालयों को 4-लेन से जोड़ने का दावा किया जा रहा है, परंतु कुछ जगहों पर NH-333 की वर्तमान स्थिति उनके दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।
रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें
बिहार-झारखंड-बंगाल जैसे तीन राज्य को जोड़ने वाले इस मुख्यमार्ग में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। परन्तु कोई भी प्रबंधन इन गड्ढों को भरने तक की जहमत नहीं उठाते। श्रावण माह में कावरिया का इस मार्ग से प्रतिदिन सैंकड़ों बड़ी-छोटी गाड़ियों का आवागमन होता है। लेकिन सड़क जर्जर होने के कारण यात्रियों की सुगम यात्रा में असुविधा होती है। सड़कों की जर्जरता का आलम यह है कि कई जगह पूरी तरह से टूट चुकी है लिहाजा बडे वाहनों के साथ दो पहिया और साइकिल सवारों का आना-जाना भी दूभर है।
रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें
राजमार्ग -333, गिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग में लाॅर्ड मिन्टो टावर चौक से कुछ आगे बने गड्ढे इतने भयावह है कि उनके उदासीनता की गहराई का अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता है। कई बार वाहन गड्ढे में असंतुलित होकर बच जाते है। देर शाम अँधेरा होते यह स्थिति और भी खतरनाक बन जा रही है।

जर्जर सड़क के कारण सफर तय करने में लोगों को खासकर कावरिया वाहन को कई घंटे लग जा रहे हैं।
रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें
वाहनों की जो दुर्दशा होती है उसे तो वाहन मालिक ही जानते हैं। दशा इतनी खराब है कि इन सड़कों से गुजरने वाले स्थानीय ग्रामीणों को भी काफी मशक्कत उठानी पड़ती है। मुख्यमार्ग होने के कारण, कई पदाधिकारियों का इस मार्ग से आना जाना लगा रहता है परन्तु यहाँ यह कहना कतई अनुचित नहीं होगा कि इनके अनदेखी की वजह से इस सड़क से सफर करने वाले लोगों की जान जोखिम में रहती है।
Click : Mobile @ Low Price
जानकारी देते चलें कि, तमाम कवायदों और कई बार अखबार की सुर्खियों बनने के बाद भी, एन-एच 333 गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग की हालत में सुधार नहीं आ सका है।
(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर | 20/07/2017, गुरुवार
www.gidhaur.com
रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें