बुधवार 12 जुलाई को बिहार सहित देशभर के सभी पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 12 जुलाई को 24 घंटे के लिए राज्य के लगभग 2400 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इस दिन पेट्रोलियम डीलर पेट्रोल-डीजल के उठाव का भी बहिष्कार करेंगे। शनिवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में बिहार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ई. प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि बंदी डीलर मार्जिन, डेली प्राइस मैकेनिज्म, होम डिलीवरी आदि मसलों पर पेट्रोलियम मंत्रालय की मनमानी के खिलाफ हैं। ट्रेड हित में कई बार अनुरोध करने के बाद भी पेट्रोलियम मंत्रालय एक पक्षीय फैसला ले रहा है। जिस वजह से डीलरों को नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों (आइओसी, बीपीसीएल तथा एचपीसी) ने 16 जून से डायनॉमिक प्राइसिंग सिस्टम डीलरों और इससे संबंधित संगठनों को बगैर विश्वास में लिए लागू कर दिया। इसका खामियाजा यह उठाना पड़ रहा है कि 20 फीसद पेट्रोल पंप ही इस विधि से खुद को अपडेट कर पाए हैं। जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे डीलर इस नीति से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। एक टैंकर डीजल खत्म होने में एक सप्ताह तक का समय लग जाता है। ऐसी स्थिति में सप्ताह में सात बार दाम घटेंगे और बढ़ेंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय इन मसलों को लेकर तत्काल कोई ठोस फैसला नहीं लेता है तो डीलर चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। इन्हीं मसलों को लेकर पांच जुलाई को प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने पेट्रोल-डीजल का उठाव नहीं किया था।
(सुशान्त साईं सुन्दरम)
~गिद्धौर | 11/07/2017, मंगलवार
www.gidhaur.com