गंगरा/गिद्धौर। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज गंगरा में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सोमवार को गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया अंजनी सिंह के द्वारा पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत माहौल देखने को मिला। मुखिया अंजनी सिंह ने ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन भारतीय संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्था और नागरिक अधिकारों का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आपसी भाईचारे, सामाजिक एकता और ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
ध्वजारोहण समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष, युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे। सभी ने संविधान के मूल आदर्शों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को अपने जीवन में अपनाने तथा गांव और देश की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।






