जमुई/बिहार। रविवार को बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार से जिला अतिथि गृह, जमुई में भेंट कर सर्वजन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष विभूति भूषण ने क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण पर्यावरणीय एवं जनहित से संबंधित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।
ज्ञापन के माध्यम से विभूति भूषण ने पूर्व वन मंत्री स्वर्गीय अर्जुन मंडल की स्मृति में उनके पैतृक गांव प्रधानचक में प्रस्तावित पार्क निर्माण कार्य को शीघ्र एवं प्रभावी ढंग से पूरा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस पार्क के निर्माण से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्रवासियों के लिए स्मृति स्थल एवं हरित वातावरण का केंद्र भी बनेगा।
इसके साथ ही उन्होंने अपने गृह पंचायत जीतझिंगोइ पंचायत में स्थित खाली पड़ी सार्वजनिक जमीन पर व्यापक स्तर पर पौधारोपण कराए जाने की मांग रखी, ताकि हरियाली बढ़े और जलवायु संतुलन को मजबूती मिले। इसके अतिरिक्त गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में शिक्षाविद स्वर्गीय दयानाथ झा की स्मृति में एक लघु वाटिका का निर्माण शीघ्र शुरू कराने का भी आग्रह किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने प्रस्तुत मांगों को गंभीरता से सुना और पर्यावरण संरक्षण व हरित विकास से जुड़े प्रस्तावों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। समिति अध्यक्ष ने कहा कि यदि इन योजनाओं को शीघ्र अमल में लाया जाता है तो इससे क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता को भी बल मिलेगा।






