सिमुलतला/झाझा। 77वें गणतंत्र दिवस को खास और यादगार बनाने के उद्देश्य से सिमुलतला थाना परिसर में एक सराहनीय पहल की गई। इस अवसर पर महिला सिंघम के नाम से चर्चित थानाध्यक्ष रूबी कुमारी के द्वारा तिरंगा रंगों वाला पौधा रोपित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
पौधारोपण के दौरान थाना परिसर में उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की। सभी ने इसे गणतंत्र दिवस को सार्थक रूप से मनाने का उत्तम उदाहरण बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यों से समाज में हरियाली बढ़ाने और प्रकृति को बचाने की भावना को बल मिलता है।
थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने कहा कि देश की सेवा केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण भी मजबूत राष्ट्र की पहचान है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इसे एक जरूरी और सकारात्मक कदम बताया।






