जमुई में जनता दरबार का आयोजन, अधिकारियों ने सुनी आमजन की समस्याएं - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 4 जनवरी 2026

जमुई में जनता दरबार का आयोजन, अधिकारियों ने सुनी आमजन की समस्याएं

जमुई/बिहार। जिला प्रशासन की पहल पर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश के आलोक में आयोजित इस जनता दरबार की अध्यक्षता अपर समाहर्ता-सह-विभागीय जांच पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने की।

जनता दरबार में उपस्थित नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और प्रत्येक मामले के निष्पादन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर समाहर्ता बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि जनता दरबार आम लोगों और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है। इसका मुख्य उद्देश्य जनसमस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि आम नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, इंदिरा आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आपदा प्रबंधन सहित अन्य विभागों से जुड़े कई मामले सामने आए। अधिकारियों ने शिकायतों की प्रकृति के अनुसार त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने पर बल दिया।

इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) बालमुकुंद प्रसाद के साथ जन शिकायत कोषांग के नोडल अधिकारी विनोद प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनता दरबार के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Post Top Ad -