सिकंदरा/जमुई (Sikandara/Jamui), 4 जनवरी 2026, रविवार : सिकंदरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों घटित लूट की वारदात का जमुई पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की त्वरित एवं सटीक कार्रवाई के परिणामस्वरूप न केवल लूट कांड का खुलासा हुआ, बल्कि लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21 दिसंबर 2025 को रात्रि करीब 8:40 बजे सिकंदरा थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा निवासी पंकज कुमार वर्णवाल, पिता दशरथ मोदी, अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान लगभग 8:30 बजे बाभन टोला ठाकुरबाड़ी मोड़ के समीप तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनसे उनकी होंडा साइन मोटरसाइकिल, वीवो कंपनी का मोबाइल फोन तथा नकद 16 हजार रुपये लूट लिए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिकंदरा थाना कांड संख्या 388/25, दिनांक 21.12.2025 को धारा 309(4) बीएनएस के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक, जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें जिला आसूचना इकाई, जमुई एवं सिकंदरा थाना पुलिस को शामिल किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया। कड़ी मेहनत और सटीक रणनीति के तहत पुलिस ने इस लूट कांड का सफल उद्भेदन कर लिया। कार्रवाई के दौरान लूटी गई होंडा साइन बाइक बरामद की गई, साथ ही कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा दो विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया।
इसी क्रम में छापेमारी टीम द्वारा दो बाइक सवारों को भी पकड़ा गया, जिनमें एक कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार, पिता भगवान महतो, निवासी प्रतापपुर, थाना हलसी, जिला लखीसराय शामिल है, जो हलसी थाना क्षेत्र के कई लूट कांडों में वांछित बताया गया है। वहीं, कसार थाना कांड संख्या 103/25, दिनांक 06.12.2025 में चोरी गई बाइक के साथ दीपांशु कुमार, पिता दिलीप प्रसाद, निवासी घोसकुरी, थाना कसार, जिला शेखपुरा को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों को संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :
1. राजीव कुमार, पिता शैलेन्द्र महतो, निवासी लोहरा, थाना व जिला जमुई।
2. नीतीश कुमार, पिता संजय यादव, निवासी धधौर, थाना सिकंदरा, जिला जमुई।
3. विधि विरुद्ध बालक – मास्टर “क”।
4. विधि विरुद्ध बालक – मास्टर “ख”।
बरामदगी :
लूटी गई होंडा साइन मोटरसाइकिल।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी :
इस सफल कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक विकास कुमार (प्रभारी जिला आसूचना इकाई, जमुई सह थानाध्यक्ष मलयपुर), पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार (थानाध्यक्ष सिकंदरा), पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार (जिला आसूचना इकाई), पुलिस अवर निरीक्षक पियूष कुमार (सिकंदरा थाना), पीटीसी किशन कन्हैया सहित जिला आसूचना इकाई की पूरी टीम शामिल रही।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों ने जमुई पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्यशैली की सराहना की है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






