खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 4 जनवरी 2026, रविवार : खैरा थाना परिसर में रविवार को पुलिस–जनता के बीच जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जमुई के पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने शिरकत की। थाना पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा परेड के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात थाना परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
जनसंवाद को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और समाज में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लड़ाई–झगड़ा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि आपसी समझ, संवाद और भाईचारे से ही विवादों का स्थायी समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद में चाहे आरोपी हो या पीड़ित, दोनों को मानसिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान उठाना पड़ता है, साथ ही थाना और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
एसपी ने बताया कि अधिकांश झगड़े और लंबे समय तक चलने वाली दुश्मनी की जड़ जमीनी विवाद होते हैं। उन्होंने अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र जैसे राज्यों में सीमित जमीन और तंग गलियों के बावजूद इस तरह के विवाद अपेक्षाकृत कम देखने को मिलते हैं, जिससे हमें सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जमीन से जुड़े मामलों में संयम और समझदारी से काम लें।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि आम लोगों में यह भ्रम रहता है कि गिरफ्तारी ही हर समस्या का समाधान है, जबकि कई मामलों में आपसी समझौते से विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है। पुलिस का मुख्य दायित्व निष्पक्ष अनुसंधान करना है और साक्ष्यों के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाती है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि निजी रंजिश या दुश्मनी के कारण किसी निर्दोष व्यक्ति को मामले में न फंसाएं, ताकि किसी बेगुनाह को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े। साथ ही बढ़ते महिला एवं बालिका से जुड़े मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए एसपी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें, यह जानें कि वे किन लोगों के संपर्क में हैं और कहां आ-जा रहे हैं।
जनसंवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से व्यक्तिगत रूप से परिचय लिया, उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी फरियादियों को अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे सीधे संपर्क कर सकें।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में सकारात्मक और भरोसेमंद माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक की इस पहल की खुले दिल से सराहना की। इस अवसर पर जमुई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, खैरा थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह सहित खैरा थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।







