गिद्धौर/जमुई। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर गिद्धौर स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में गरिमामय वातावरण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सार्वजनिक पुस्तकालय के वरिष्ठ सदस्य मनीष कुमार पांडेय के द्वारा पूरे सम्मान और हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला। बड़ी संख्या में सार्वजनिक पुस्तकालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने संविधान के प्रति निष्ठा तथा देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का स्मरण कराता है तथा एक जागरूक और शिक्षित समाज के निर्माण की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर यह भी कहा गया कि सार्वजनिक पुस्तकालय ज्ञान, संस्कार और राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा तय होती है। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में सभी ने राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






