जमुई DM नवीन कुमार को मिला बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2025 - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जमुई DM नवीन कुमार को मिला बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2025

जमुई/बिहार। निर्वाचन प्रक्रिया को सशक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए जमुई के जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार को ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया है। रविवार को निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें चुनावी व्यवस्था के सफल संचालन के साथ-साथ नवाचारी और प्रभावी पहल करने के लिए दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह प्रतिष्ठित राज्यस्तरीय पुरस्कार बिहार के कुल 10 जिलाधिकारियों को प्रदान किया गया, जिनमें जमुई के जिलाधिकारी नवीन कुमार भी शामिल हैं। यह सम्मान 25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पटना स्थित अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन परिसर में आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में प्रदान किया गया। बिहार सरकार के निर्वाचन विभाग द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार राज्य में सीमित संख्या में अधिकारियों को ही मिलता है, जिससे इसकी गरिमा और महत्व और भी बढ़ जाता है।

सम्मानित होने वाले अन्य जिलाधिकारियों में भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, सुपौल के सावन कुमार, भोजपुर के तनय सुल्तानिया, सीतामढ़ी के रिची पांडेय, नालंदा के कुंदन कुमार, मुजफ्फरपुर के सुब्रत सेन, गया के शशांक कुमार तथा जमुई के नवीन कुमार शामिल हैं। वहीं, पूर्व डीएम अररिया अनिल कुमार वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, जबकि पूर्व डीएम कटिहार मनेश कुमार मीणा खान विभाग के निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जिलाधिकारी नवीन कुमार को यह सम्मान विशेष रूप से चुनावों में आईटी आधारित नवाचार, सुरक्षा एवं प्रभावी चुनाव प्रबंधन, सुलभ और समावेशी मतदान व्यवस्था, मतदाता सूची के शुद्धिकरण, मतदाता जागरूकता अभियानों के सफल संचालन तथा लोकतांत्रिक भागीदारी को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। उनके नेतृत्व में जमुई जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया का सफल आयोजन हुआ, जिसकी सराहना राज्य स्तर पर की गई।

इस उपलब्धि पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी नवीन कुमार को बधाई देते हुए इसे पूरे जमुई जिले के लिए गौरव की बात बताया है।

Post Top Ad -