खैरा/जमुई। खैरा प्रखंड के झुंडो पंचायत में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए डॉ. सिन्हाज़ हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना और उन्हें समय रहते बीमारियों के प्रति जागरूक करना रहा।
शिविर का संचालन फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम की देखरेख में किया गया, जहां अनुभवी चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष कुमार ने कुल 78 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। जांच के दौरान मरीजों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार आवश्यक परामर्श दिया गया तथा प्राथमिक दवाओं का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। शिविर में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जहां लोग बड़ी संख्या में अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लेकर पहुंचे।
स्वास्थ्य जांच के दौरान विशेष रूप से रक्तचाप, मधुमेह, मौसमी बीमारियों, सर्दी-खांसी, बुखार तथा पोषण से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। चिकित्सक द्वारा लोगों को संतुलित आहार, नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की भी सलाह दी गई।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी एक बड़ी चुनौती है। हमारा लक्ष्य ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक समय पर चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है, ताकि गंभीर बीमारियों को शुरुआती अवस्था में ही रोका जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में अन्य पंचायतों और दूरदराज के इलाकों में भी इसी तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस सफल आयोजन को लेकर पंचायत स्तर पर भी सराहना देखने को मिली। शिविर को सफल बनाने में सरपंच चूटर यादव, नूतन सिन्हा, शिक्षिका रानी सिन्हा तथा वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक कुमार झा का विशेष सहयोग रहा। ग्रामीणों ने फाउंडेशन और चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतरता की मांग की।







