कोल्हुआ/गिद्धौर (Kolhua/Gidhaur), 17 जनवरी 2026, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव में खेल भावना और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन राजपूताना क्रिकेट क्लब, धोबघट के तत्वावधान में किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों की कई टीमों ने भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मैदान में जुटी रही।
टूर्नामेंट के तहत खेले गए रोमांचक मुकाबले में नूमर और भंडरा की टीम आमने-सामने हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भंडरा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 140 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भंडरा की ओर से रमेश राजा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 39 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे टीम को सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नूमर की टीम ने भी पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। खिलाड़ियों ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन निर्धारित 15 ओवर में टीम केवल 137 रन ही बना सकी। इस प्रकार बेहद करीबी मुकाबले में भंडरा की टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज कर दर्शकों का दिल जीत लिया। रमेश राजा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाले नूमर टीम के छोटू चिंगारी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी कुंवर माधव सिंह उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में संतोष सिंह, हीरा सिंह और मिट्ठू सिंह शामिल थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही।
मैच के दौरान स्कोरर एवं कमेंटेटर की भूमिका नीतीश सिंह और अमन सिंह ने निभाई, जिन्होंने पूरे मुकाबले का जीवंत और रोचक विवरण प्रस्तुत किया। मैच के समापन के बाद विजेता टीम भंडरा एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपेन्द्र सिंह, झब्बू सिंह, अश्विनी मिश्रा, नीरज सिंह, सुबोध सिंह, सोनू सिंह, शिव शंकर तांती, धनंजय सिंह, पप्पू सिंह, मनीष सिंह, अमरेश राजपूत, प्रियव्रत सिंह, श्यामल सिंह, चंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद रहे। पूरे आयोजन के सफल समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।






