गिद्धौर में नौ दिवसीय विराट महायज्ञ को लेकर 18 जनवरी को निकलेगी भव्य ध्वजारोहण शोभायात्रा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 17 जनवरी 2026

गिद्धौर में नौ दिवसीय विराट महायज्ञ को लेकर 18 जनवरी को निकलेगी भव्य ध्वजारोहण शोभायात्रा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 जनवरी 2025, शनिवार : सनातन संस्कृति सेवा समिति के तत्वावधान में गिद्धौर में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय विराट महायज्ञ को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल बनता जा रहा है। इसी क्रम में महायज्ञ के शुभारंभ से पूर्व 18 जनवरी 2025, रविवार को भव्य महायज्ञ ध्वजारोहण शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शोभायात्रा की शुरुआत ऐतिहासिक पंच मंदिर के निकट स्थित यज्ञ स्थल से होगी। श्रद्धालु अपने हाथों में घंटी, शंख, झाल आदि लेकर पूरे श्रद्धा भाव के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगे। निर्धारित रूट के तहत यात्रा पंच मंदिर के समीप से प्रारंभ होकर दो नंबर रोड होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर, छतरपुर पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा मेन रोड से होती हुई माता बूढ़ी स्थान मंदिर जाएगी और अंततः पुनः पंच मंदिर के निकट यज्ञ स्थल पर पहुंचकर विधिवत ध्वजारोपण के साथ संपन्न होगी।

समिति ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालु सुबह 10 बजे तक अपने घरों से घंटी, शंख एवं अन्य वाद्य यंत्र लेकर पंच मंदिर परिसर में एकत्र होंगे। यहीं से शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। श्रद्धालु पूरे मार्ग में अपने हाथों में घंटियां बजाते हुए भक्ति और उल्लास के साथ आगे बढ़ेंगे, जिससे पूरा क्षेत्र धार्मिक ध्वनियों से गुंजायमान हो उठेगा।
इस आयोजन को लेकर सनातन संस्कृति सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि 1 फरवरी को गिद्धौर में भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें दूर-दराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके पश्चात 2 फरवरी से 10 फरवरी तक गिद्धौर स्थित ऐतिहासिक पंच मंदिर के समीप मैदान में नौ दिवसीय विराट महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। साथ ही रामकथा, रामलीला मंचन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण होगा। समिति ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बैठक में सुमन राज सैम, बिट्टू कुमार रावत, आशीष कुमार गुप्ता, पीयूष कुमार, राज कुमार, नीतीश कुमार, आकाश कुमार सोनू, विकास मथुरी, गोलू कुमार, सत्यम केशरी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Post Top Ad -