गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा पंचायत के सेवा गांव निवासी सीताराम साहू के पुत्र सुनील कुमार (उम्र लगभग 37 वर्ष) ने मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने को लेकर गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित ने अपने आवेदन में गांव के ही कुछ लोगों पर घर में जबरन घुसकर जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है।
आवेदन के अनुसार, घटना मंगलवार शाम 7 बजे की है। पीड़ित सुनील कुमार अपने घर में मौजूद थे, तभी अचानक ग्राम सेवा निवासी दिलीप साह, उनकी पत्नी ममता देवी तथा पुत्री सुनीता साह हथियारों से लैस होकर उनके घर में जबरन घुस आए। बताया गया है कि तीनों के हाथों में धारदार हथियार, टांगी, रॉड एवं लाठी थी। घर में घुसते ही आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट पर उतर आए।
पीड़ित के अनुसार, इस दौरान ममता देवी ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि “बहुत काबिल बनता है, साले को जान से मार देंगे।” इसी क्रम में दिलीप शाह ने अपने हाथ में लिए तंगी से जानलेवा हमले की नीयत से पीड़ित के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। वहीं सुनीता साह ने लोहे की रॉड से पुनः सिर पर हमला करने का प्रयास किया, जिसे सुनील कुमार ने अपने दाएं हाथ से रोक लिया, जिससे उनके दाएं हाथ में गंभीर चोट आई। ममता देवी ने भी लाठी से उनके दाएं पैर पर प्रहार किया।
मारपीट और हंगामा होता देख पीड़ित की पत्नी पूजा कुमारी तथा छोटा पुत्र अनिल कुमार शोर मचाते हुए बीच-बचाव के लिए पहुंचे। इसके बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि विवाद का कारण उनका टेंट व्यवसाय है। आरोप है कि सुनीता साह द्वारा उनके टेंट का बांस चोरी कर उसे काटकर जीविका कार्य में उपयोग किया गया था। इसी बात को लेकर पीड़ित उनके घर शिकायत करने गया था, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद पीड़ित के भाई अनिल कुमार द्वारा उन्हें इलाज के लिए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिद्धौर लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इसके पश्चात पीड़ित ने गिद्धौर थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह को लिखित आवेदन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।






