विराट महायज्ञ को लेकर मंत्री श्रेयसी सिंह से मिला सनातन संस्कृति सेवा समिति का प्रतिनिधिमंडल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 15 जनवरी 2026

विराट महायज्ञ को लेकर मंत्री श्रेयसी सिंह से मिला सनातन संस्कृति सेवा समिति का प्रतिनिधिमंडल

  • 2 से 10 फरवरी तक होगा नौ दिवसीय विराट महायज्ञ
  • आयोजन से जुड़ी कठिनाइयों व व्यवधानों से मंत्री को कराया अवगत
  • रामकथा, रामलीला सहित कई धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
गिद्धौर/जमुई। सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं धार्मिक परंपराओं के संवर्धन के उद्देश्य से गिद्धौर में प्रस्तावित विशाल कलश यात्रा एवं नौ दिवसीय विराट महायज्ञ को लेकर सनातन संस्कृति सेवा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने गिद्धौर स्थित लाल कोठी में बिहार सरकार की मंत्री श्रेयसी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान समिति की ओर से मंत्री को विधिवत आमंत्रण पत्र सौंपते हुए उन्हें आगामी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया गया।

मुलाकात के दौरान समिति के सदस्यों ने महायज्ञ के आयोजन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी मंत्री को दी। साथ ही आयोजन के प्रारंभिक चरण में सामने आ रही कुछ व्यावहारिक कठिनाइयों एवं संभावित व्यवधानों से भी उन्हें अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने सफल, शांतिपूर्ण एवं भव्य आयोजन के लिए प्रशासनिक सहयोग एवं जनसहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया, जिस पर मंत्री श्रेयसी सिंह (Minister Shreyasi Singh) ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी 1 फरवरी को गिद्धौर में भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग शामिल होंगे। इसके पश्चात 2 फरवरी से 10 फरवरी तक गिद्धौर स्थित ऐतिहासिक पंच मंदिर के समीप मैदान में नौ दिवसीय विराट महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ रामकथा, रामलीला मंचन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय एवं सांस्कृतिक माहौल बनेगा।

समिति ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं और श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर सनातन संस्कृति सेवा समिति (Sanatan Sanskriti Seva Samiti) के सुमन राज सैम, बिट्टू कुमार रावत, आशीष कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Post Top Ad -