गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 दिसंबर 2025, मंगलवार : गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बना प्रतीक्षालय इन दिनों परेशानी का सबब बना हुआ है। बगैर दरवाजा और खिड़की वाले खुले प्रतीक्षालय में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के दौरान यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से बचाव के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों को मजबूरन शॉल और कंबल में सिकुड़कर घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतीक्षालय का मुख्य प्रवेश द्वार काफी बड़ा है, लेकिन उसमें दरवाजे की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा दीवारों में कई झरोखे बने हुए हैं, जिनसे ठंडी हवा बेरोकटोक भीतर प्रवेश कर जाती है। ऊपर से प्रतीक्षालय की छत भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है, जिससे यात्रियों की चिंता और बढ़ जाती है। रात के समय और सुबह-सुबह ठंड का असर और अधिक देखने को मिलता है, जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे खास तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।
यात्रियों का कहना है कि ठंड के मौसम में यदि प्रतीक्षालय में दरवाजा, खिड़की और बैठने की बेहतर व्यवस्था होती तो काफी राहत मिलती। कई यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से शीघ्र व्यवस्था सुधारने की मांग भी की है।
इस संबंध में स्टेशन मास्टर डीके चौधरी ने बताया कि गिद्धौर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही नया प्रतीक्षालय उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं होंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य पूरा होते ही यात्रियों को ठंड और अन्य समस्याओं से राहत मिलेगी।
फिलहाल, ठंड के इस मौसम में खुले प्रतीक्षालय में समय बिताने को मजबूर यात्रियों को रेलवे प्रशासन की ओर से जल्द राहत मिलने की उम्मीद बनी हुई है।





