जमुई : जदयू की जीत पर आभार सह सम्मान समारोह की तैयारी तेज, 25 दिसंबर को होगा आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

जमुई : जदयू की जीत पर आभार सह सम्मान समारोह की तैयारी तेज, 25 दिसंबर को होगा आयोजन

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 23 दिसंबर 2025, मंगलवार : बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) की प्रचंड जीत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करने और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से आगामी 25 दिसंबर को जमुई के न्यू द्वारिका विवाह भवन में आभार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में मंगलवार को जदयू के प्रधान कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार, जमुई में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में आगामी समारोह की रूपरेखा, अतिथियों की सूची, कार्यकर्ताओं की सहभागिता और आयोजन की सफलता को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जानकारी दी गई कि इस भव्य समारोह में प्रदेश स्तर के कई गणमान्य नेताओं के अलावा विधायक श्याम रजक एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी भी शिरकत करेंगे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ेगी।

इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जमुई जिले में जदयू का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय और ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी आने वाले समय में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आभार एवं सम्मान समारोह के माध्यम से उन कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।
शैलेंद्र महतो ने बताया कि इस समारोह में हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप दें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल सम्मान का अवसर है, बल्कि संगठन को और अधिक मजबूत करने का भी माध्यम बनेगा।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, सिकंदरा विधानसभा प्रभारी विनोद पासवान, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष पवन रंजन साह एवं पवन साह, जिला सचिव राजेश कुमार, वरिष्ठ नेता सकलदेव दास, गरीब खान, युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मेहता, जमुई नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष महतो, खैरा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह, बरहट प्रखंड अध्यक्ष भीष्मदेव मंडल, लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी, सोनो प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी 25 दिसंबर के समारोह को सफल बनाने का संकल्प लिया और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर सक्रिय रहने की बात कही।

Post Top Ad -