जमुई/बिहार। जमुई जिले में अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे आश्रित परिवारों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा साबित हुआ। समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल द्वारा कुल 10 मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
जानकारी के अनुसार, अनुकंपा के आधार पर प्राप्त सभी आवेदनों की गहन जांच एवं प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद योग्य पाए गए आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति का उद्देश्य मृत सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करना है, ताकि वे अपने जीवनयापन को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकें।
जारी नियुक्ति आदेश के तहत अंकित कुमार सिंह एवं शेर बिहारी को निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया। वहीं संचार कुमार और संजू देवी को कार्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति दी गई है। इसके अलावा रंजन कुमार, आफताब आलम, मुनीता कुमारी, नीतीश कुमार, मुकेश पासवान एवं शिशुपाल कुमार को चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सभी नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि वे अपने दायित्वों का निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही यह भी कहा गया कि जिला प्रशासन भविष्य में भी नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से आगे बढ़ाता रहेगा।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता रविकान्त सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद एवं स्थापना उपसमाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी नवनियुक्त कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।





