गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 दिसंबर 2025, रविवार : गिद्धौर-जमुई बाईपास रोड पर लगने वाले लगातार जाम ने राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। यह सड़क गिद्धौर के लॉर्ड मिंटो टावर चौक के पश्चिमी हिस्से से निकलकर कोल्हुआ, दाबिल होते हुए जमुई की ओर जाती है, जो क्षेत्र की एक प्रमुख संपर्क सड़क है। बावजूद इसके यहां ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित नजर आ रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार गिद्धौर बाजार क्षेत्र में दुकानों के सामने वाहन खड़ा कर ग्राहक खरीददारी करने चले जाते हैं। वहीं ऑटो और टोटो चालक सड़क किनारे ही सवारी भरने लगते हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई और कम हो जाती है। नतीजतन थोड़ी ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
स्थिति उस समय और गंभीर हो जाती है जब शाम के वक्त स्कूलों की छुट्टी होती है और कार्यालयों से कर्मी घर लौटते हैं। इसी समय इस मार्ग से बड़े वाहन, ट्रक और अन्य मालवाहक गाड़ियां भी गुजरती हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है। कई बार एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों को भी जाम में फंसते देखा गया है।
ग्रामीणों और स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि यदि प्रशासनिक स्तर पर ठोस ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जाए तो इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है। लोगों ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर रोक लगाने, नियमित ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और ऑटो-टोटो के लिए अलग स्टैंड बनाए जाने की मांग की है।
इसके साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि केवल प्रशासनिक कार्रवाई ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों के सिविक सेंस में सुधार भी जरूरी है। सड़क को पार्किंग स्थल समझने की आदत छोड़कर यदि लोग नियमों का पालन करें तो दूसरों को अनावश्यक असुविधा नहीं होगी। फिलहाल गिद्धौर में ऑटो स्टैंड का अभाव जाम की बड़ी वजह बना हुआ है, जिस पर शीघ्र ध्यान देने की आवश्यकता है।





