जमुई/बिहार। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने गढ़वा कटौना के समीप खदेड़कर एक बोलेरो वाहन को जब्त किया, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी हुई थी। इस दौरान वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, जब्त बोलेरो वाहन से कुल 19 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी मात्रा लगभग 171 लीटर बताई जा रही है। गिरफ्तार चालक की पहचान देवघर जिले के पछियारी कोठिया गांव निवासी सत्तन यादव के पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि शराब की यह खेप देवघर से जमुई लाई जा रही थी, जिसे अवैध रूप से खपाने की योजना थी।
यह कार्रवाई उत्पाद विभाग के सचिव एवं समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में की गई। अभियान में उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार, इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार समेत अन्य उत्पाद कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। टीम ने संदिग्ध बोलेरो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिसके बाद पीछा कर वाहन को पकड़ लिया गया।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त शराब और वाहन को विधिसम्मत तरीके से उत्पाद थाना में लाया गया है। गिरफ्तार चालक के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।





