गिद्धौर में चला प्रशासन का बुलडोजर! अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप, बाजार क्षेत्र हुआ अतिक्रमणमुक्त - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

गिद्धौर में चला प्रशासन का बुलडोजर! अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप, बाजार क्षेत्र हुआ अतिक्रमणमुक्त

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 दिसंबर 2025, गुरुवार : जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के तहत बुधवार को गिद्धौर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही प्रखंड प्रशासन सक्रिय हुआ और बीडीओ सुनील कुमार (BDO Sunil Kumar) के नेतृत्व में गिद्धौर–झाझा बस स्टैंड, मुख्य राजमार्ग स्थित लार्ड मिंटो टॉवर क्षेत्र तथा बैंक ऑफ इंडिया परिसर के आसपास प्रशासन का बुलडोजर गरजा। मानक के विपरीत कब्जा किए गए स्थलों को तोड़ते हुए सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को पूरी तरह हटाया गया।

अभियान से पूर्व अंचल अधिकारी ने दुकानदारों एवं स्थानीय निवासियों को नोटिस जारी कर स्पष्ट चेतावनी दी थी कि जो भी अपनी सीमा से अधिक सरकारी भूमि पर कब्जा किए हुए हैं, वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें। 9 दिसंबर तक मोहलत दी गई थी, जिसके बाद 10 दिसंबर को बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया।
कार्यवाही शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय बाजार में वर्षों से सड़क पर कब्जे के कारण संकरी हो चुकी लेनें अब खुलने लगीं। लार्ड मिंटो टॉवर से लेकर गिद्धौर थाना तक सड़क किनारे बने अवैध निर्माण और बढ़े हुए दुकानों के हिस्से हटाए गए, जिससे बाजार क्षेत्र काफी हद तक सुगम और व्यवस्थित नजर आने लगा।
अभियान के दौरान बीडीओ सुनील कुमार के साथ कला एवं संस्कृति पदाधिकारी विकेश कुमार भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा पहले माइकिंग कर लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी, लेकिन चेतावनी के बावजूद कई लोगों ने निर्देश का पालन नहीं किया, जिसके बाद मजबूरन प्रशासनिक कार्रवाई करनी पड़ी।
गिद्धौर की आम जनता लंबे समय से सड़क जाम और अव्यवस्था से परेशान थी। अतिक्रमण हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। प्रशासनिक एक्शन के बाद अब गिद्धौर बाजार में यातायात व्यवस्था सुधरने की उम्मीद बढ़ गई है।

Post Top Ad -