गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) : कड़ाके की ठंड के बीच हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज और हाई बीपी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। चिकित्सकों की मानें तो ठंड के मौसम में ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ने के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं। हाई बीपी, हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज की सबसे बड़ी वजहों में से एक है, जिसे नियमित जांच और नियंत्रण में रखना बेहद आवश्यक है।
शहरों में जहां बीपी जांच की सुविधा आसानी से उपलब्ध होती है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण है। कई उप स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड प्रेशर मापने की मशीन या तो उपलब्ध नहीं है, या खराब हाल में पड़ी है। इससे ग्रामीण मरीजों के समुचित इलाज में बाधा उत्पन्न होती है। इसी क्रम में उप स्वास्थ्य केन्द्र कैराकादो में एएनएम उर्मिला रानी की देखरेख में लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों में बीपी मशीन की उपलब्धता और उसकी कार्यक्षमता पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। प्रखंड स्तर के उप स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बीपी जांच की सुविधा की समीक्षा किए जाने की जरूरत है।





