गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 दिसंबर 2025, शनिवार : शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के क्रम में गिद्धौर पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धौर रेलवे स्टेशन के बाहर से पुलिस ने 18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी के प्रयास को समय रहते विफल कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिद्धौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के आसपास एक व्यक्ति ऑटो के माध्यम से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए गिद्धौर थाना के अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल की एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद रेलवे स्टेशन परिसर एवं उसके आसपास सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो का इंतजार कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रोका। पूछताछ के दौरान उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसके पास मौजूद थैले की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में थैले से रॉयल स्टेग कंपनी की 750 एमएल क्षमता वाली कुल 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान देवेंद्र रावत के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा शराब बरामद होते ही उसे हिरासत में ले लिया गया और थाना लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई। इस संबंध में अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और तस्करी के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही है। शराब तस्करों पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
इस छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार सिंह के साथ गिद्धौर थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है।






