गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 27 दिसंबर 2025, शनिवार : थाना क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत तारडीह गांव के रविदास टोला में शनिवार को आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पहले गिद्धौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी पुराने विवाद को लेकर शनिवार को तारडीह रविदास टोला में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते उग्र रूप ले बैठी और मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान ताराडीह गांव निवासी गीता देवी एवं प्रदीप कुमार के साथ जमकर मारपीट की गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया।
घटना के बाद परिजनों ने तत्काल दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिद्धौर पहुंचाया। यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इधर, मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी है।
घटना के बाद से तारडीह रविदास टोला में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि, किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।






