गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 26 दिसंबर 2025, शुक्रवार : गिद्धौर–जमुई मुख्य राजमार्ग पर बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोंघी मडहर गांव निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिद्धौर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
घायल युवक की पहचान बीटू कुमार, पिता प्रकाश यादव, निवासी घोंघी मडहर गांव (लक्ष्मीपुर) के रूप में की गई है। इलाज के दौरान बीटू कुमार ने बताया कि वह अपने घर से गिद्धौर के केतरु नवादा गांव स्थित एक रिश्तेदार से मिलने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान गिद्धौर–जमुई मुख्य सड़क पर अचानक उसकी बाइक के सामने एक सांड आ गया। सांड को बचाने के प्रयास में उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को सड़क से उठाया और तुरंत गिद्धौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति स्थिर बताते हुए आवश्यक दवाएं देकर अस्पताल से भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गिद्धौर–जमुई मुख्य मार्ग पर अक्सर आवारा पशुओं की आवाजाही बनी रहती है, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न होने और पशुओं की मौजूदगी के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और आवारा पशुओं पर नियंत्रण की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।





