गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धौर–जमुई मुख्य राजमार्ग पर बुधवार को एक सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें आमने-सामने की टक्कर में दो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना यादव लाइन होटल के समीप हुई। बताया जाता है कि वाहन संख्या BR-10GB-1875, जो भागलपुर की ओर से आ रहा था, उसी समय गिद्धौर की ओर से जमुई जा रहा एक मालवाहक मिनी वाहन संख्या BR-53G-3477 तेज रफ्तार में सामने से आ गया। तेज गति के कारण दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना में शामिल वाहन संख्या BR-10GB-1875 के चालक जलधर मंडल, पिता सकिंदर मंडल, निवासी भागलपुर ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहा मालवाहक वाहन काफी तेज रफ्तार में था और अचानक सामने आ जाने से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस सक्रिय हो गई। सूचना पर यादव लाइन होटल के पास घटनास्थल पर अवर निरीक्षक राजेश्वर साह पुलिस बल के साथ पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सड़क से वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर वाहनों की गति नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।





