जमुई : स्वर्गीय कलाकंद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर भौंड़ गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 27 दिसंबर 2025

जमुई : स्वर्गीय कलाकंद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर भौंड़ गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

जमुई/बिहार।महान समाजसेवी, गरीबों और किसानों के मसीहा तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे स्वर्गीय कलाकंद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भौंड़ में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनके परिजन, समर्थक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय कलाकंद सिंह के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को स्मरण किया। श्रद्धांजलि देने वालों में उनकी धर्मपत्नी तारा देवी, भाई परमानंद सिंह, पुत्र भारत भूषण सिंह, लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह सहित गौरव सिंह, बबलू सिंह, केदार प्रसाद सिंह, गणेश सिंह, सकलदेव यादव, रघुनंदन सिंह समेत कई गणमान्य लोग और ग्रामीण शामिल थे।
इस अवसर पर उनके पुत्र तथा लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कलाकंद सिंह ने अपना पूरा जीवन गरीबों, मजदूरों और किसानों के हक के लिए संघर्ष में समर्पित कर दिया। वे हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की आवाज बने और उनके हितों के लिए अग्रणी भूमिका निभाते रहे। उन्होंने कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज की सच्ची सेवा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

जीवन सिंह ने आगे कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुण्यतिथि के अवसर पर यह संकल्प लिया गया है कि जरूरतमंदों की सहायता और समाज सेवा के कार्य लगातार किए जाएंगे। स्वर्गीय कलाकंद सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी स्मृति में किया गया यह आयोजन उनके आदर्शों को जीवित रखने का एक प्रयास है।

Post Top Ad -