मुस्लिम नेताओं ने थामा सोशलिस्ट पार्टी का दामन, लगातार दूसरे दिन प्रशांत किशोर को झटका - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 20 दिसंबर 2025

मुस्लिम नेताओं ने थामा सोशलिस्ट पार्टी का दामन, लगातार दूसरे दिन प्रशांत किशोर को झटका

पटना/बिहार (Patna/Bihar), 20 दिसंबर 2025, शनिवार : बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर को लगातार दूसरे दिन बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। उनकी पार्टी से जुड़े रहे मुस्लिम समाज के प्रमुख चेहरे समाजसेवी एवं जननेता शेख मोजामिल हुसैन ने बीते गुरुवार सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी के बोरिंग रोड, पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें संगठन में बिहार प्रदेश संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर जननेता मो. मंसूर आलम ने भी सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की सदस्यता लेकर पार्टी की नीतियों और विचारधारा में विश्वास जताया। दोनों नेताओं के एक साथ पार्टी में शामिल होने को राजनीतिक गलियारों में प्रशांत किशोर के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है। खासकर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े नेताओं का लगातार पार्टी छोड़ना उनकी राजनीतिक रणनीति पर सवाल खड़े कर रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शेख मोजामिल हुसैन लंबे समय से सामाजिक कार्यों और जन-समस्याओं के समाधान को लेकर सक्रिय रहे हैं। उनके संगठन में आने से पार्टी को अल्पसंख्यक समाज के बीच मजबूती मिलेगी और जमीनी स्तर पर संगठन विस्तार को नई गति मिलेगी।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन किशोर और विनय झा ने कहा कि सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) समानता, सामाजिक न्याय और सर्वसमावेशी विकास की राजनीति करती है, जिससे प्रभावित होकर लगातार जननेता पार्टी से जुड़ रहे हैं। कोषाध्यक्ष जय प्रकाश, वरिष्ठ नेता अरुण कुमार अमर सहित दर्जनों नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

नेताओं ने दावा किया कि आने वाले दिनों में और भी कई प्रमुख चेहरे पार्टी की सदस्यता लेंगे, जिससे बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनेंगे।

Post Top Ad -