गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार : दिन-प्रतिदिन बढ़ते शीत लहर के प्रकोप और अचानक तापमान में आई भारी गिरावट से गिद्धौर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड और तेज पछुआ हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। लगातार लुढ़कते पारे के कारण जहां आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पशु-पक्षियों की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है।
सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जरूरी काम से ही निकल रहे लोग
इन दिनों ठंड का असर इतना अधिक है कि लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। बाजारों में आम दिनों की तुलना में लोगों की आवाजाही काफी कम देखी जा रही है। सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। गांव से लेकर शहर तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और गरीब व असहाय वर्ग के लिए इस ठंड को काट पाना बेहद कठिन साबित हो रहा है।
बुजुर्गों व बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की चिकित्सकों की सलाह
इधर चिकित्सकों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्थानीय चिकित्सकों का कहना है कि अत्यधिक ठंड के कारण सर्दी, खांसी, निमोनिया, जोड़ों के दर्द और हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। चिकित्सकों ने बुजुर्गों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने, गुनगुना पानी पीने और ठंडी हवा से खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने बताया कि अचानक ठंड में लापरवाही स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।
ग्रामीणों ने की अलाव जलवाने की मांग
ठंड से बढ़ती परेशानियों को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर राहत व्यवस्था की मांग की है। लोगों ने गिद्धौर बाजार, रेलवे स्टेशन, राजमहल तिराहा, लॉर्ड मिंटो टॉवर चौक, दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर सहित अन्य चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था करने की मांग अंचल अधिकारी गिद्धौर से की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था नहीं की गई तो ठंड से बीमारियों का खतरा और बढ़ सकता है।
इस अचानक बढ़ी ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है और लोग प्रशासन से जल्द ठोस कदम उठाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, ताकि आमजन विशेषकर गरीब, बुजुर्ग और असहाय वर्ग को इस भीषण ठंड से राहत मिल सके।
तस्वीर साभार : कुमार सौरभ






