गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 दिसंबर 2025, गुरुवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय के ठीक सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे आमजन का जीना दुश्वार हो गया है। विद्यालय के सामने स्थित एक खाली चारदीवारी में प्रतिदिन कचरा डंप किया जा रहा है। आसपास के घरों से लोग पॉलीथिन में भरकर कचड़ा यहां फेंक रहे हैं, वहीं ठेले और रेहड़ी लगाने वाले भी बचे हुए व बेकार सामान को इसी स्थान पर डाल रहे हैं।
कचरे के ढेर में अंडे के छिलके, पॉलीथिन, बासी भोजन सहित अन्य सड़े-गले पदार्थ पड़े रहते हैं, जिससे पूरे इलाके में तेज दुर्गंध फैल रही है। हवा के साथ उड़कर आने वाली गंदगी से राहगीरों, दुकानदारों और आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे अधिक परेशानी कन्या मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को हो रही है। विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने गंदगी होने से छात्राओं को आवागमन में कठिनाई होती है, वहीं दुर्गंध के कारण पढ़ाई का माहौल भी प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा पास के महावीर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस गंदगी से असुविधा झेलनी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे के इस खुले डंप से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है। मच्छर, मक्खियों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। इसके बावजूद अब तक इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस संबंध में वार्ड संख्या 5 की वार्ड सदस्य सह उप मुखिया रूबी कुमारी के प्रतिनिधि रतन राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर कचरा फेंका जा रहा है, वह सरकारी घेरा नहीं है। हालांकि चारदीवारी की ऊंचाई कम होने के कारण लोग इसे कचरा फेंकने के लिए उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग और पंचायत स्तर पर पहल किए जाने की आवश्यकता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों से मांग की है कि उक्त स्थान पर कचरा फेंकने पर रोक लगाई जाए, नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए और वहां चेतावनी बोर्ड लगाया जाए, ताकि विद्यालय, श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को इस गंदगी से निजात मिल सके।






