उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली अनुसूचित में असामाजिक तत्वों ने किया चोरी का प्रयास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली अनुसूचित में असामाजिक तत्वों ने किया चोरी का प्रयास

गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली अनुसूचित में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई हरकतों से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। विद्यालय परिसर में लगे समरसेबल पंप के मोटर की चोरी का प्रयास किए जाने के साथ-साथ बच्चों के लिए स्थापित पेयजल व्यवस्था की पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके अलावा असामाजिक तत्वों ने विद्यालय परिसर में पुआल जलाकर वातावरण को गंदा और अव्यवस्थित कर दिया, जिससे शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन में गहरा रोष देखा जा रहा है।

इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार पासवान ने बताया कि जब विद्यालय का निरीक्षण किया गया, तब समरसेबल पंप के साथ छेड़छाड़ के स्पष्ट निशान पाए गए। मोटर को निकालने का प्रयास किया गया था, हालांकि पूरी तरह चोरी नहीं हो सकी। वहीं बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे विद्यालय में पानी की व्यवस्था प्रभावित हो गई है। साथ ही परिसर में पुआल जलाए जाने से गंदगी फैल गई और विद्यालय की स्वच्छता पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस घटना से विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी काफी आहत हैं, क्योंकि इस तरह की असामाजिक गतिविधियों से न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचता है, बल्कि बच्चों की मूलभूत सुविधाएं भी बाधित होती हैं। पेयजल जैसी आवश्यक सुविधा के प्रभावित होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इधर, विद्यालय में घटित इस घटना की सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) निलेश कुमार को भी दे दी गई है। बीईओ के दिशा-निर्देश पर पूरे मामले को लेकर एक लिखित शिकायत आवेदन तैयार किया जा रहा है, जिसे कानूनी कार्रवाई हेतु गिद्धौर थाना में सौंपा जाएगा।

विद्यालय प्रशासन ने पुलिस से मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र जांच कर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और विद्यालय परिसर सुरक्षित बना रहे।

Post Top Ad -