गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 दिसंबर 2025, बुधवार : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का सफल आयोजन किया गया। इस मासिक संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य निर्धारित थीम “हरेक बच्चा, श्रेष्ठ बच्चा” के संदेश को प्रत्येक अभिभावक तक पहुँचाना रहा, ताकि सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय से जुड़े रहें और किसी भी बच्चे की शिक्षा बाधित न हो।
प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित संगोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता देखने को मिली। शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, सीखने की गति, रुचि और व्यवहार से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान बच्चों की नियमित उपस्थिति, गृहकार्य, पठन-पाठन की स्थिति तथा कमजोर छात्रों के लिए विशेष सहयोग की आवश्यकता पर भी संवाद किया गया।
संगोष्ठी में बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष जोर दिया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों में एनीमिया की रोकथाम, संतुलित आहार, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया गया कि विद्यालय और परिवार की संयुक्त भूमिका से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच निरंतर संवाद को मजबूत करना तथा घर में बच्चों के लिए सीखने के अनुकूल वातावरण तैयार करना रहा। अभिभावकों ने भी शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों की पढ़ाई में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के उपरांत सभी विद्यालयों द्वारा संगोष्ठी से संबंधित प्रतिवेदन तैयार किया गया, जिसे विभागीय निर्देशानुसार ऑनलाइन माध्यम से भेजे जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की गई। कुल मिलाकर गिद्धौर प्रखंड में आयोजित अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास की दिशा में एक सार्थक और प्रभावी पहल साबित हुई।





