रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 29 दिसंबर 2025, सोमवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव के समीप गिद्धौर-जमुई एनएच 333 किनारे सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार में जा रहा गिट्टी से लदा एक ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसा। हादसे के समय घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बानाडीह गांव निवासी स्वर्गीय पीतांबर यादव के पुत्र नरेश यादव और धर्मेंद्र यादव अपने घर के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान झारखंड के सरस डंगाल से गिट्टी लोड कर मोकामा की ओर जा रहा ट्रेलर ट्रक (वाहन संख्या बीआर-01-जीपी-7606) तेज गति में सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराता हुआ सीधे घर में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घर के बाहर खड़ा एक टेंपो वाहन और एक समरसेबल मोटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त घर के बाहर कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा एक बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और स्थिति का जायजा लिया।
घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गिद्धौर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना से जुड़े मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की और क्षतिग्रस्त वाहन व अन्य सामान का निरीक्षण किया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस राजमार्ग पर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। भारी वाहनों की अनियंत्रित गति से स्थानीय लोगों में हमेशा भय का माहौल बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर गति नियंत्रण, संकेतक और निगरानी की व्यवस्था सख्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।






