गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 दिसंबर 2025, सोमवार : गिद्धौर प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में सोमवार को यू-डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलेश कुमार ने की, जिसमें गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य निजी विद्यालयों से संबंधित यू-डायस आंकड़ों की अद्यतन स्थिति, पंजीकरण, छात्रों की संख्या, शिक्षकों का विवरण तथा अन्य आवश्यक सूचनाओं को समय पर और सही ढंग से ऑनलाइन दर्ज कराने को लेकर चर्चा करना था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलेश कुमार ने उपस्थित विद्यालय प्रतिनिधियों को यू-डायस डाटा की महत्ता बताते हुए कहा कि यह आंकड़े शैक्षणिक योजनाओं, सरकारी नीतियों और संसाधनों के आवंटन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही भविष्य में विद्यालयों के लिए समस्या उत्पन्न कर सकती है।
बैठक में सत्य साईं पब्लिक स्कूल से राजेश कुमार, गिद्धौर सेंट्रल स्कूल से संदीप कुमार राउत, विनोबा भावे पब्लिक स्कूल से आकाश कुमार, महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल से राजेश पाठक, ग्रेट बुद्ध इंटरनेशनल स्कूल से संतोष कुमार सिंह, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल रतनपुर से अजय कुमार सिंह तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल से किस्टो झा ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलेश कुमार ने सभी निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विद्यालयों का यू-डायस डाटा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सही एवं पूर्ण रूप से अपडेट करें। साथ ही यह भी कहा गया कि किसी प्रकार की समस्या या तकनीकी कठिनाई होने पर प्रखंड संसाधन केंद्र से संपर्क कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
बैठक के दौरान विद्यालय प्रतिनिधियों ने भी यू-डायस से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं, पोर्टल में आने वाली दिक्कतों और दस्तावेजों से संबंधित सवालों को रखा, जिस पर प्रखंड स्तर से आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। अंत में सभी से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की गई, ताकि गिद्धौर प्रखंड में शैक्षणिक आंकड़ों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके।





