गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 दिसंबर 2025, सोमवार : प्रखंड क्षेत्र के नामी फर्नीचर, बिजली उपकरण एवं मोबाइल विक्रेता व डिस्ट्रीब्यूटर एसआर फर्नीचर की ओर से आयोजित ‘बाय एंड विन’ लकी ड्रॉ योजना के अंतर्गत रविवार को विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और उल्लास के माहौल में किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्राहक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लकी ड्रॉ में कुल 51 भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। जिसमें झाझा के धमना गांव निवासी सुनील शर्मा को प्रथम पुरस्कार के रूप में एसी, गिद्धौर के सेवा गांव निवासी कन्हैया रजक को द्वितीय पुरस्कार में स्मार्ट टीवी, गिद्धौर की मौसम कुमारी को तृतीय पुरस्कार फ्रिज प्राप्त हुआ।
वहीं बंधौरा के चंदन पंडित को चतुर्थ पुरस्कार के रूप में वाशिंग मशीन, बंधौरा की कल्याणी देवी को पंचम पुरस्कार स्मार्ट टीवी तथा रतनपुर के तारकेश्वर यादव को छठे पुरस्कार के रूप में कूलर दिया गया।
इसके अलावा अलमारी, मोबाइल फोन, वॉटर हीटिंग केतली सहित कई अन्य उपयोगी घरेलू सामान भी विजेताओं को प्रदान किए गए। पुरस्कार पाकर विजेताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी राजीव रावत, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने विजेताओं को बधाई दी और एसआर फर्नीचर की इस पहल की सराहना की। अतिथियों ने कहा कि इस तरह की योजनाएं ग्राहकों के विश्वास को और मजबूत करती हैं तथा व्यापार और ग्राहक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करती हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एसआर फर्नीचर के प्रोपराइटर संजय रावत, मैनेजिंग डायरेक्टर सोनू कुमार रावत, स्टोर मैनेजर रावत मोनू के साथ-साथ सेल्स टीम के सदस्य धीरज कुमार, संदीप कुमार, टुनटुन कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में एसआर फर्नीचर के उपभोक्ता मौजूद रहे। आयोजन के अंत में प्रबंधन की ओर से सभी ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी इस तरह की योजनाएं जारी रखने की बात कही गई।






