गंगरा में 300 परिवारों द्वार होगाा सामूहिक हनुमान चालीसा व बाबा कोकिलचंद चालीसा पाठ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 24 दिसंबर 2025

गंगरा में 300 परिवारों द्वार होगाा सामूहिक हनुमान चालीसा व बाबा कोकिलचंद चालीसा पाठ

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 24 दिसंबर 2025, बुधवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा गाँव में गुरुवार, 25 दिसंबर को धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक चेतना से ओत-प्रोत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर गाँव के करीब 300 परिवार एक साथ मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं बाबा कोकिलचंद चालीसा पाठ करेंगे। यह आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

यह कार्यक्रम बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड, पटना के निर्देशानुसार गंगरा स्थित बाबा कोकिलचंद धाम परिसर में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के अंतर्गत चालीसा पाठ के साथ-साथ धर्म जागरण सभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें संतों, विद्वानों एवं समाजसेवियों द्वारा धर्म, संस्कार और सामाजिक एकता पर विचार रखे जाएंगे।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में जमुई के सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डॉ. शंकर नाथ झा (एस.एन. झा) उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में गंगरा एवं जमुई क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित चिकित्सक, शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल होंगे। इनमें डॉ. लखन लाल पाण्डेय, डॉ. सूर्य नंदन जी, डॉ. रिंकी कुमारी जी, डॉ. सुमन कुमार, शिक्षक व साहित्यकार डॉ. रविश कुमार सिंह, गंगरा पंचायत की मुखिया श्रीमती अंजनी सिंह, उपमुखिया श्रीमती अंजू देवी, पैक्स अध्यक्ष श्री वशिष्ठ कुमार, पंचायत समिति सदस्य श्री संतोष रजक सहित कई पूर्व जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। आयोजकों का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में धार्मिक चेतना का प्रसार, सामाजिक समरसता को मजबूत करना और लोगों को आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ना है।

कार्यक्रम के निवेदक सह आयोजक बाबा कोकिलचंद विचार मंच एवं बाबा कोकिलचंद धाम न्यास, गंगरा जमुई हैं। आयोजन से संबंधित जानकारी चुनचुन कुमार द्वारा दी गई। आयोजकों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं और धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Post Top Ad -