गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 दिसंबर 2025, बुधवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और संवेदनशील कार्यशैली का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। थाना क्षेत्र से गिद्धौर–मौरा होते हुए मांगोबंदर जाने के दौरान बीते सोमवार को एक महिला का मोबाइल फोन रास्ते में कहीं गिर गया था। मोबाइल खो जाने से महिला काफी परेशान हो गई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गिद्धौर पुलिस को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल खोने वाली महिला की पहचान प्रतिभा देवी के रूप में हुई है, जो अपनी पुत्री के साथ मांगोबंदर जा रही थीं। यात्रा के दौरान अनजाने में उनका मोबाइल फोन सड़क पर गिर गया, जिसका उन्हें बाद में पता चला। मोबाइल में जरूरी संपर्क नंबर और निजी जानकारी होने के कारण महिला की चिंता और बढ़ गई थी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता लेते हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और खोजबीन शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कुछ ही समय में खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
बरामदगी के बाद पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए मोबाइल फोन को सुरक्षित रूप से पीड़ित महिला प्रतिभा देवी को सुपुर्द कर दिया। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर महिला ने राहत की सांस ली और गिद्धौर पुलिस की तत्परता एवं ईमानदार प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की मानवीय और त्वरित कार्रवाई से आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत होता है।





