- चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद
- सेंधमारी कर चोरी जैसे मामलों में भी था वांछित
- गिद्धौर बाजार से मोटरसाइकिल की भी की थी चोरी
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 5 नवंबर 2025, बुधवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई गृहभेदन एवं चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक ने न केवल कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, बल्कि दुर्गा पूजा के समय चार दुकानों के गल्ले से 80 हजार रुपये उड़ाने की बात भी स्वीकार की है। मामला गिद्धौर थाना कांड संख्या 206/25 दिनांक 07 सितंबर 2025 से जुड़ा है।
पुलिस अधीक्षक जमुई विश्वजीत दयाल को 3 नवंबर को गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड का वांछित अभियुक्त रूपेश यादव, पिता मुकेश यादव, साकिन और थाना निद्धौर, जिला जमुई को गिद्धौर मिंटो टॉवर के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही एसपी जमुई ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मिंटो टॉवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से उसी कांड में चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया।
पूछताछ में रूपेश यादव ने अपने अपराधों का खुलासा करते हुए गिद्धौर बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करने और दुर्गा पूजा के दौरान चार दुकानों के गल्ले से कुल 80 हजार रुपये की चोरी करने की बात कबूल की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं जिनके आधार पर अन्य आपराधिक घटनाओं की भी जांच की जा रही है। फिलहाल रूपेश यादव को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। इस छापामारी टीम में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सर्जना कुमारी तथा थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से गिद्धौर क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं स्थानीय बाजारों में भी चर्चा का विषय बन गया है कि आखिरकार लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंकने वाला यह चोर अब सलाखों के पीछे पहुंच गया।





