जमुई में माइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया प्रशिक्षण, प्रेक्षकों ने मतदान प्रक्रिया की बारीकियों पर की विस्तृत चर्चा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 6 नवंबर 2025

जमुई में माइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया प्रशिक्षण, प्रेक्षकों ने मतदान प्रक्रिया की बारीकियों पर की विस्तृत चर्चा

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 6 नवंबर 2025, गुरुवार : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने की तैयारी के तहत बुधवार को जमुई के राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, सोनपे में माइक्रो ऑब्जर्वरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में चारों विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतदान के दिन की समस्त प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि मतदान प्रारंभ होने से पहले मॉक पोल की प्रक्रिया के तहत सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में नियंत्रण इकाई में शून्य मत की जांच कर मतदान प्रारंभ करना अनिवार्य है। इसी तरह मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान अभिकर्ताओं को प्रपत्र 17C प्रदान करने की प्रक्रिया के बारे में भी समझाया गया। प्रशिक्षण में सीआरसी की प्रक्रिया, मतदान केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने, निष्पक्षता बरतने, और किसी भी असामान्य परिस्थिति में त्वरित रिपोर्टिंग करने जैसे अनेक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
सामान्य प्रेक्षकों ने माइक्रो ऑब्जर्वरों से संवादात्मक शैली में प्रश्नोत्तर सत्र भी किया, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए सभी प्रश्नों का समाधान किया गया। उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वरों को निर्देश दिया कि वे मतदान के दौरान निष्पक्षता, सतर्कता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

अंत में फीडबैक सत्र के दौरान सभी प्रशिक्षुओं ने यह भरोसा दिलाया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए, मतदान प्रक्रिया को निष्पक्षता और सुचिता के साथ संपन्न कराएंगे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post Top Ad -