- रविवार शाम 6 बजे होगा समापन
- श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर हो रहा भव्य आयोजन
मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 8 नवंबर 2025, शनिवार : श्री सत्य साईं सेवा संगठन, जमुई के तत्वावधान में श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मोत्सव के अवसर पर 24 घंटे के अखंड ग्लोबल भजन कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार 8 नवंबर की शाम 6 बजे गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत स्थित बंधौरा गांव में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार के आवास पर किया जा रहा है।
यह अखंड भजन रविवार 9 नवंबर की शाम 6 बजे संपन्न होगा। जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि यह ग्लोबल भजन एक विश्वव्यापी आयोजन है, जो एक ही समय पर विभिन्न देशों में आरंभ हुआ है और एक ही समय पर इसका समापन भी होगा। इस अवसर पर विश्वभर के साईं भक्त एक साथ भक्ति में लीन हैं।
उन्होंने कहा कि श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिन पर यह भव्य आयोजन न केवल आध्यात्मिक साधना का प्रतीक है, बल्कि समाज में सेवा, प्रेम और एकता के संदेश को भी मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जमुई जिला के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में साईं भक्त शामिल हो रहे हैं और सामूहिक रूप से साईं बाबा की शिक्षाओं को आत्मसात करने का प्रयास कर रहे हैं।
आयोजन को सफल बनाने में गिद्धौर समिति के कन्वेनर पवन कुमार, कन्हाईफरका समिति के कन्वेनर भास्कर कुमार, गिद्धौर समिति के पूर्व कन्वेनर बलराम साव, श्रवण कुमार, खुशबू कुमारी, ॐ जी, तूफानी राव, सुभाष राम सहित अनेक साईं भक्त सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर भक्तिभाव, संगीत और भजन की गूंज से पूरा वातावरण साईंमय बना हुआ है।





