झाझा में दामोदर रावत का जनसंपर्क अभियान तेज, बोले— जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 8 नवंबर 2025

झाझा में दामोदर रावत का जनसंपर्क अभियान तेज, बोले— जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी

11 नवंबर को तीर छाप पर बटन दबाकर सुशासन की सरकार बनाएं : दामोदर रावत
झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 8 नवंबर 2025, शनिवार : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, झाझा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच चुकी है। शनिवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी एवं झाझा के विधायक दामोदर रावत ने अपने जनसंपर्क अभियान को और गति दी। उन्होंने झाझा प्रखंड के बाराकोला, ढेलपत्थर, दुधरवा सहित कई टोलों का दौरा कर स्थानीय लोगों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का जोश ही विकास का आधार है, और बिहार अब रफ्तार पकड़ चुका है।

उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों को विस्तार से बताया और कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और रोजगार के क्षेत्र में आज बिहार पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है। जनसंवाद के दौरान दामोदर रावत ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान में इवीएम क्रमांक 3 पर तीर छाप पर बटन दबाकर सुशासन की सरकार को एक बार फिर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जिस दिशा में विकास की यात्रा शुरू की है, उसे निरंतर बनाए रखना जरूरी है। 
जनसंपर्क के क्रम में विधायक रावत ने झाझा प्रखंड के नारगंजों, बलियाडीह, रजलाकला, आस्ता, कठौतिया और करहरा जैसे गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में जनता का जो स्नेह और समर्थन मिला है, वह उनके जीवन की अमूल्य पूंजी है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि झाझा की जनता का यह अटूट विश्वास बताता है कि सुख-दुख में हमेशा साथ निभाना ही हमारे रिश्ते की असली पहचान है। सभा में उपस्थित लोगों ने झाझा का जन-जन है साथ, लिखेंगे विजय का नया इतिहास के नारे लगाकर माहौल को जोश से भर दिया।
ग्रामीणों ने विधायक रावत को पूर्ण समर्थन का भरोसा देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र में विकास और जनकल्याण के कार्यों से लोगों का दिल जीता है। अंत में दामोदर रावत ने कहा कि जन-जन के प्रेम, समर्थन और विश्वास से यह स्पष्ट है कि झाझा की जनता अपने उज्ज्वल भविष्य और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एनडीए को एक बार फिर मौका देने जा रही है। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को झाझा विधानसभा की जनता तीर निशान का बटन दबाकर फिर से सुशासन की सरकार बनाएगी।

Post Top Ad -