जमुई : विस चुनाव को लेकर कायस्थ समाज की रणनीतिक बैठक, रखी जाएगी समाज की मांगें - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 3 नवंबर 2025

जमुई : विस चुनाव को लेकर कायस्थ समाज की रणनीतिक बैठक, रखी जाएगी समाज की मांगें

जमुई/बिहार। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को जमुई के एक निजी भवन में कायस्थ समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य समाज की राजनीतिक स्थिति, चुनाव में भागीदारी एवं प्रत्याशी चयन को लेकर सामूहिक रणनीति तय करना था। बैठक की अध्यक्षता प्रशांत किशोर सिन्हा ने की, जबकि मंच संचालन भूपेंद्र सिन्हा ने किया।

बैठक में सैकड़ों की संख्या में कायस्थ समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी ने अपनी-अपनी राय रखी और समाज की घटती राजनीतिक हिस्सेदारी पर गहरा आक्रोश प्रकट किया। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से कायस्थ समाज की उपेक्षा होती आ रही है, जबकि समाज ने हर दौर में राजनीति, शिक्षा और प्रशासनिक क्षेत्र में अपना योगदान दिया है।

अध्यक्ष प्रशांत किशोर सिन्हा ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव कायस्थ समाज के लिए निर्णायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि “जिस भी पार्टी या प्रत्याशी द्वारा समाज की मांगों को पूरा करने और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की गारंटी दी जाएगी, वही हमारा समर्थन प्राप्त करेगा।”

प्रवीण सिन्हा ने कहा कि जिले की बड़ी राजनीतिक पार्टियां वर्षों से कायस्थ समाज की उपेक्षा कर रही हैं। लेकिन इस बार समाज एकमत होकर एक निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों से स्पष्ट आश्वासन मिलने के बाद ही उनके समर्थन में वोट किया जाएगा।
वहीं, अभिषेक सिन्हा ने कहा कि समाज के लोग अब किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में नहीं आएंगे। जमुई सदर समेत जिले की अन्य तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए कायस्थ समाज सामूहिक निर्णय लेगा। सभी प्रत्याशियों के सामने समाज की मांग रखी जाएगी और उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर समर्थन तय किया जाएगा।

निहाल सिन्हा ने कहा कि अब वह दौर चला गया जब कायस्थ समाज को केवल वोट बैंक समझा जाता था। उन्होंने कहा कि जो दल या प्रत्याशी हमारी जायज मांगों को नहीं मानेगा, उसे समाज का कोई व्यक्ति वोट नहीं देगा। जरूरत पड़ी तो पूरा समाज नोटा दबाने या मतदान बहिष्कार करने से भी पीछे नहीं हटेगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में कायस्थ समाज की एक संयुक्त समिति बनाई जाएगी, जो सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों से मिलकर समाज की मांगों का ज्ञापन सौंपेगी।

बैठक में प्रभात सिन्हा, सतेंद्र शंकर, जीतेंद्र सिन्हा, संजू सिन्हा, राजीव कुमार, राजू सिन्हा, आशुतोष सिन्हा, बबलू सिन्हा, रामशंकर सिन्हा, विवेक लकी, शरद सिन्हा, राकेश रंजन, विनोद सिन्हा, सूरज सिन्हा, रितेश सिन्हा समेत सैकड़ों कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे।

कायस्थ समाज की इस बैठक से यह स्पष्ट संकेत मिला कि इस बार जमुई विधानसभा क्षेत्र में समाज निर्णायक भूमिका निभाने की तैयारी में है। सभी ने एक स्वर में कहा कि अब समय आ गया है जब समाज को अपनी एकजुटता और राजनीतिक ताकत का परिचय देना होगा।

Post Top Ad -