झाझा/जमुई। झाझा विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत के पक्ष में प्रचार अभियान लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को एनडीए के घटक दलों की महिला कार्यकर्ताओं की टीम ने भाजपा नेत्री कंचन देवी के नेतृत्व में जुरपनिया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया।
कंचन देवी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं ने गरीब, महिला, किसान, नौजवान और हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि झाझा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए जनता को एक बार फिर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत को जीत दिलानी चाहिए।
कंचन देवी ने कहा कि आज गांव-गांव में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में जो प्रगति दिख रही है, वह एनडीए सरकार की नीतियों का परिणाम है। हमें इस विकास को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी दामोदर रावत को जिताना होगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और फिर से एनडीए सरकार का नारा देते हुए ग्रामीणों से मतदान की अपील की। इस अवसर पर भाजपा और जदयू की कई महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं। ग्रामीणों ने भी कंचन देवी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान का स्वागत करते हुए एनडीए प्रत्याशी के प्रति समर्थन जताया।





