जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 1 नवंबर 2025, शनिवार : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जमुई जिले में प्रशासनिक तैयारियां पूरी रफ्तार पर हैं। निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जमुई जिले के लिए सामान्य, पुलिस तथा व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रेक्षकों का आवासन जिला अतिथि गृह, जमुई में निर्धारित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए रोहित मीणा, जमुई विधानसभा के लिए आर लालवीना, झाझा विधानसभा के लिए संजय भैय्याजी दाईन तथा चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए गोदाला को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस प्रेक्षक के रूप में कृष्ण कुमार वी. के. तथा व्यय प्रेक्षक के रूप में वीरेंद्र सिंह ढांडा की प्रतिनियुक्ति की गई है।
निर्वाचन संबंधी कार्यों, शिकायतों या जानकारी हेतु प्रेक्षकों से जिला अतिथि गृह, जमुई के मीटिंग हॉल में संपर्क किया जा सकता है। मिलने का समय पूर्वाह्न 10 से 11 बजे तक निर्धारित है। निर्धारित समय के अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति या प्रतिनिधि को प्रेक्षक से भेंट करनी हो, तो वे उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जिला अतिथि गृह में मिल सकते हैं।
जिला प्रशासन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी प्रेक्षक अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मतदाता, प्रत्याशी और राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधि आवश्यक जानकारी या शिकायतें सीधे प्रेक्षकों के समक्ष रख सकते हैं। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।





