गिद्धौर : घनश्याम स्थान रोड में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा का दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

गिद्धौर : घनश्याम स्थान रोड में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा का दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 अक्टूबर 2025, बुधवार : गिद्धौर के नवयुवक क्लब, मां बूढ़ी स्थान मंदिर के सौजन्य से श्री श्री छठ पूजा समिति द्वारा घनश्याम स्थान रोड में प्रतिवर्ष की तरह भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई।

इस कार्यक्रम में नंदलाल कुमार, कैशियर शैलेश कुमार, मुन्ना कुमार, विक्रम कुमार, आलोक कुमार, बहादुर कुमार एवं सागर कुमार सहित कई युवा सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे। प्रतिमा निर्माण मूर्तिकार मनोज आर्ट द्वारा किया गया, जबकि पूजा-अर्चना का कार्य पुरोहित पंडित सोनू कुमार ने संपन्न कराया।
समिति की ओर से बताया गया कि आज, 29 अक्टूबर को खिचड़ी महाभोज का आयोजन होगा, जबकि प्रतिमा विसर्जन 30 अक्टूबर को विधि-विधान के साथ किया जाएगा। पूरे गिद्धौर क्षेत्र में छठ महापर्व की भक्ति का उल्लास और श्रद्धा की लहर छाई हुई है। श्रद्धालु भगवान भास्कर के दर्शन करने पंडालों में पहुंच रहे हैं।

Post Top Ad -